कारोबार

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2024 का उत्साह देखकर बिल्डर्स हुए गदगद
रायपुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ क्रेडाई अध्यक्ष संजय रहेजा ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो-2024 के उद्घाटन दिवस शुक्रवार को जितनी संख्या में लोग पहुंचे थे उससे कहीं अधिक दूसरे दिन शनिवार को देर शाम तक 13 सौ के लगभग विजिटर्स पहुंच चुके थे। कल रविवार को और अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पूरे समय एक्सपो चालू रहेगा।
श्री रहेजा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में आज देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रापर्टी बायर्स को इसी दिन का ही इंतजार था। अधिकांश लोग अपनी बजट के हिसाब से प्लाट, फ्लैट, स्वतंत्र मकान बुक करा रहे थे। विजिटर्स इस बात को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे कि 200 से भी अधिक प्रोजेक्ट रायपुर व आसपास के क्षेत्र में है ये प्रापर्टी एक्सपो में आकर उन्हे पता चला। चूंकि बात घर की थी इसलिए पूरी तहकीकात भी वे कर रहे थे।
श्री रहेजा ने बताया कि स्पाट बुकिंग पर मिल रहे शानदार आफर्स से भी वे उत्साहित थे। बहुतों ने फेस्टिव सीजन के लिए भी अपना बुकिंग कराया। रविवार को एक्सपो का समापन होगा, क्लोजिंग सेरेमनी शाम 7 बजे हैं जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। विशेष अतिथि के रुप में विधायकगण श्री राजेश मूणत, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू उपस्थित रहेंगे। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में शनिवार को देर शाम रेरा के चेयरमेम संजय शुक्ला ने भी विजिट किया। क्रेडाई के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री शुक्ला ने अच्छे आयोजन के लिए क्रेडाई छत्तीसगढ़ की टीम को बधाई दी और कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाओं के साथ अच्छी प्रापर्टी उपलब्ध करायें। रेरा में पंजीकृत प्रोजेक्ट से ही खरीदी करें।