कारोबार

क्रिकेट इंटर स्टेट सीनीयर मल्टी डे टूर्नामेंट 2024 की सूची जारी
24-Aug-2024 1:08 PM
क्रिकेट इंटर स्टेट सीनीयर मल्टी डे टूर्नामेंट 2024 की सूची जारी

रायपुर, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि इंटर स्टेट सीनीयर मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 हेतु खिलाडिय़ों का चयन कर खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त टीम 28 अगस्त 2024 से क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा पोंडेचेरी में आयोजित इंटर स्टेट सीनीयर मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 में हिस्सा लेगी।


अन्य पोस्ट