कारोबार

एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया चैंपियन सीरीज-18
24-Aug-2024 1:07 PM
एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया चैंपियन सीरीज-18

ईमान और ईशा ने जीता फायनल

रायपुर, 24 अगस्त। आल इंडिया टेनिस संघ एवम छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में एपीसेम टेनिस एकेडेमी सेजबहार रायपुर में 19 से 23 अगस्त तक हो रहे आईटा चैंपियनशिप सीरीज़ अंडर 18  टेनिस  प्रतियोगिता जिसके टूर्नामेंट डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह  होरा ,रेफरी एकेडमी के ही संचालक एवम वरिष्ठ टेनिस कोच तुषार माण्डलेकर एवं निखिल मराठे है ,टूर्नामेंट के अंतिम दिन आज बॉयज़ सिंगल्स  फाइनल मैचेस खेले गए।

श्री होरा ने बताया कि बॉयज फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें छत्तीसगढ़ के ईमान भट्ट ने बहुत की कड़े मुकाबले के बाद तेलंगाना के प्रजन्या एंड्री को 5-7 6-3 6-3  से हर कर ष्टस्7 अंडर 18 का खिताब अपने नाम किया। गर्ल्स फाइनल मैच के परिणाम-छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा ने बंगाल की सुनोमा देवनाथ को 6-1 6-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।


अन्य पोस्ट