कारोबार

आईआईएम रायपुर लीडरशिप समिट 2024 करेगा मेजबानी
24-Aug-2024 1:06 PM
आईआईएम रायपुर लीडरशिप समिट 2024 करेगा मेजबानी

रायपुर, 24 अगस्त। भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने बताया कि अपने 8वें लीडरशिप समिट का आयोजन करने जा रहा है। यह एक प्रतिष्ठित दो दिवसीय आयोजन है जिसमें विभिन्न उद्योगों के प्रमुख कॉर्पोरेट नेता और विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह समिट 24 और 25 अगस्त को रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा मुख्य वक्तव्य दिए जाएंगे, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रुपेश संघवी, एर्गोडे के संस्थापक और सीईओ, और सम्मानित अतिथि के रूप में कमोलिका गुप्ता पेरेस, पूर्व समूह उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंडिया/साउथ एशिया, सर्विसनाउ शामिल हैं।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि इस वर्ष के समिट की थीम, व्यवसाय स्वामी बनाना का उद्देश्य उभरते हुए नेताओं को आज के गतिशील व्यावसायिक वातावरण में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपकरणों और रणनीतियों से लैस करना है। इस थीम के माध्यम से, समिट रणनीतिक सोच, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, और नैतिक निर्णय लेने पर जोर देते हुए ऐसे नेताओं को विकसित करना चाहता है जो नवाचार को बढ़ावा दें और स्थायी, समावेशी प्रथाओं को आगे बढ़ाएं।

प्रोफेसर राम कुमार काकानी, निदेशक, भा. प्र.सं. रायपुर ने कहा, हम विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों की गहरी समझ रखने वाले उद्योग विशेषज्ञों की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। विभिन्न उद्योगों से आए ये कॉर्पोरेट अग्रदूत अपने मूल्यवान अनुभवों और दृष्टिकोणों को साझा करेंगे, जिससे हमारे छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों की जटिलताओं की एक झलक मिलेगी। 8वां लीडरशिप समिट 2024 ज्ञानवर्धक चर्चाओं और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट