कारोबार

अमिताभ बच्चन एवं मनोज पाहवा दिखेंगे सार्ट फिल्म में
रायपुर, 13 अगस्त। जीएसके ने शिंगल्स बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन में अमिताभ बच्चन एवं अभिनेता मनोज पाहवा चिकनपॉक्स और शिंगल्स के बीच के वैज्ञानिक संबंधों के बारे में विस्तार से समझाते हुए नजर आएंगे। डायबिटीज से पीडि़त लोगों में शिंगल्स की अधिक आशंका के बारे में भी विमर्श किया गया।
जीएसके की पेशेंट एम्पावरमेंट हेड विज्ञेता अग्रवाल ने कहा 2023 का एपीआई-इप्सॉस सर्वे दिखाता है, कि यहां तक कि जिन लोगों को शिंगल्स का खतरा बना रहता है। 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को शिंगल्स बीमारी से ग्रसित होते हैं। हम शिंगल्स होने के वैज्ञानिक कारणों और चिकनपॉक्स एवं शिंगल्स के बीच के संबंधों को सामान्य तरीके से समझाना चाहते हैं। एड फिल्म के माध्यम से बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लेने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी।
इस अभियान को लेकर मनोज पाहवा ने कहा मैं उस आयु वर्ग में आता हूं, जिसमें शिंगल्स होने का खतरा रहता है जीएसके के शिंगल्स जागरूकता अभियानों के माध्यम से मैंने इस दर्दभरी बीमारी और इससे जुड़े खतरों के बारे में काफी कुछ जाना। संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त होने पर सामान्य एवं सक्रिय जीवन जी पाना कितना मुश्किल हो जाता है।