कारोबार

डिजाइनर्स डोम फैशन प्रदर्शनी में देश के प्रसिद्ध कलेक्शन्स प्रस्तुत
12-Aug-2024 3:03 PM
डिजाइनर्स डोम फैशन प्रदर्शनी में  देश के प्रसिद्ध कलेक्शन्स प्रस्तुत

रायपुर, 12 अगस्त। लोकप्रिय डिज़ाइनर्स डोम फैशन प्रदर्शनी के आयोजक ने बताया कि भव्य उद्घाटन समारोह 10 एवं 11 अगस्त को रायपुर ग्रींस सम्पन हुआ। मुख्य अतिथि शौर्या सानध्या भी अपने नवीनतम फैशन कलेक्शन भी प्रस्तुत की थी। शौर्या सानध्या के अलावा, देश के कई प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स अपने फैशन कलेक्शन्स प्रस्तुत की थी। प्रदर्शनी में फैशनप्रेमियों को नवीनतम फैशन ट्रेंड्स और डिज़ाइन्स देखने का मौका मिला रायपुर ग्रींस, छेरीखेडी में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में प्रसिद्ध कंपनियों के फैशन एवं लाइफस्टाइल के वस्त्रो का भव्य प्रदर्शन किया  गया।


अन्य पोस्ट