कारोबार

श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक उच्च कार्डियक चिकित्सा
11-Aug-2024 12:49 PM
श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक उच्च कार्डियक चिकित्सा

रायपुर, 11 अगस्त।  श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के हृदय स्थल कौशल्या कमल विहार स्थित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक कार्डियक केयर संस्थान में मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी(रूढ्ढष्टस्) एक उन्नत सर्जिकल तकनीक है जिसमे छोटे से चीरे के माध्यम    से बाईपास सर्जरी और वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी किया जाता है।

  हॉस्पिटल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ मे श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल  हार्ट एवं लंग्स का  एकमात्र एडवांस इंस्टिट्यूट है। श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है उक्त हॉस्पिटल में हार्ट  इमरजेंसी सुविधाएं जैसे अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की टीम, आधुनिक कैथलैब, 45 बेड के आधुनिक आईसीयू और सीसीयू 24&7 एंबुलेंस सेवा,जाँच सुविधा (ईको, ईसीजी, टीएमटी, होल्टर मॉनिटरिंग, एबीपीएम) उपलब्ध है ।

हॉस्पिटल ने बताया कि उपलब्ध सुविधाओं में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग,पेसमेकर इंप्लांटेशन,बाईपास सर्जरी, वाल्च रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट,हृदय में छेद की सर्जरी,वैस्कुलर सर्जरी ,ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट की सुविधाये उपलब्ध है। श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.कमलकांत आदिले, व डॉ. चंदेल के मार्गदर्शन में मरीजों का इलाज किया जाता है।


अन्य पोस्ट