कारोबार

रायपुर, 10 अगस्त। भारत सरकार के उपक्रम युनाइटेड इंडिया इंश्युरेंस कं. लि. प्रधान कार्यालय चेन्नई के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2024 को सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित आठवीं भारतीय पूर्वी क्षेत्र टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुयी थी जिसमें पूर्वी क्षेत्र में शामिल क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, विशाखापटनम, भुवनेश्वर एवं रायपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रबंधक श्री रजनीश सक्सेना ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी.के.सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हरींद्र सिंह भी उपस्थित थे । समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर श्री हरींद्र सिंह थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर श्री दिलीप कुमार बेहरा जी ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रबंधक श्री रजनीश सक्सेना, उप प्रबंधक श्री विवियन विक्टर एवं समस्त समिति के अधिकारीगण उपस्थित थे।