कारोबार

इनो 3-इन-1 वैरिएंट में लन्च
10-Aug-2024 3:08 PM
इनो  3-इन-1 वैरिएंट में लन्च

रायपुर, 10 अगस्त। भारत के नंबर 1 ओटीसी एंटेसिड, इनो ने एसिडिटी से तेज और प्रभावशाली राहत के लिए इनो की शक्ति और असली जीरा, अजवाइन एवं काला नमक के गुणों के साथ नया 3-इन-1 वैरिएंट लन्च किया है।

इस नए लन्च के अवसर पर अभिनेता कालिदास जयराम ने कहा कि जश्न के मौके, खासकर दक्षिण भारत की भव्य शादियाँ बहुत खास होती हैं। भोजन कार्यक्रम बहुत भव्य होता है।  इनो 3-इन-1 वैरिएंट के लन्च के बारे में हेलीअन आईएससी में कैटेगरी लीड, डाइजेस्टिव हेल्थ,  किशलय सेठ ने कहा, इनो में हमारा मिशन ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप अपने उत्पादों में लगातार नए बदलाव करके उन्हें बेहतर बनाना है। इनो 3-इन-1 वैरिएंट प्रातिक तत्वों और लाभकारी मसालों पर ग्राहकों के विश्वास की गहरी समझ के साथ बनाया गया है।


अन्य पोस्ट