कारोबार

इंडियन बैंक आंचलिक कार्यालय का वृक्षारोपण
10-Aug-2024 3:04 PM
इंडियन बैंक आंचलिक कार्यालय का वृक्षारोपण

रायपुर, 10 अगस्त। इंडियन बैंक, आंचलिक  कार्यालय द्वारा अपनी 118 वी फाऊंडेशन डे के उपलक्ष्य में प्लांट फॉर मदर कैंपियन के अंतर्गत अशोका रत्न परिसर में वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रबंधक श्री राजेश शरन, उप अंचल प्रबंधक श्री सरोज कांता दलाई जी एवं अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट