कारोबार

रायपुर, 9 अगस्त। एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ, 2024 सीजन के लिए बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुकमा जिलों में ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना लागू करने के लिए अधित किया है।
एचडीएफसी एर्गो ने बताया कि पीएमएफबीवाई योजना में किसानों को सूखा, बाढ़, अकाल, भूस्खलन, चक्रवात, तूफान, ओलावृष्टि, सैलाब, कीट, बीमारियों आदि जैसे कई बाहरी खतरों के कारण फसल को होने वाले नुकसान से बीमा की सुरक्षा मिलती है। फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए, राज्य सरकार इस योजना के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों पर फसल कटाई प्रयोग की योजना बनाकर उसका संचालन करेगी। यदि संचालित किए गए सीसीई में पैदावार के आँकड़े के आधार पर फसलों का आंकलन किया जाएगा। इस योजना में फसल चक्र के हर चरण के लिए बीमा कवर और बुआई से पहले, कटाई और कटाई के बाद के जोखिम शामिल हैं।