कारोबार

कृष्णा विकाश नेक्स्टजेन स्कूल विद्यार्थी अलंकरण समारोह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हुआ साबित
09-Aug-2024 2:41 PM
कृष्णा विकाश नेक्स्टजेन स्कूल विद्यार्थी अलंकरण समारोह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हुआ साबित

हेड बॉय पीयूष गुप्ता और हेड गर्ल खुशी कश्यप किए गए नियुक्त

जगदलपुर, 9 अगस्त। कृष्णा विकाश नेक्स्टजेन स्कूल ने बताया कि विद्यार्थी अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ । यह आयोजन स्कूल की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, क्योंकि इसमे शाला के छात्रों को नेतृत्व की जिम्मेदारियों के साथ सौंप दिया। पियूष गुप्ता और खुशी कश्यप को क्रमश: हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि हर्षवर्धन सोनी और श्रेया गुप्ता को डिप्टी हेड बॉय और डिप्टी हेड गर्ल के रूप में नियुक्त किया गया।

स्कूल ने बताया कि अनिरुद्ध सिन्हा और प्रियांशी धीर को क्रमश: लडक़ों और लड़कियों के सांस्कृतिक सचिवों के रूप में नियुक्त किया गया।इसके आलावा शाला के चार हाऊस कैप्टन ने कार्यभार संभाला चार हाउस - फ्लेमिंगो, अल्बाट्रॉस, नाइटहॉक और फाल्कन्स - ने नए कैप्टन को देखा। पुष्पक नाग और केशव सोनी ने क्रमश: फ्लेमिंगो और अल्बाट्रॉस लडक़ों का नेतृत्व किया, जबकि लीशा नाग और प्रीति ओझा ने क्रमश: फ्लेमिंगो और अलबत्तरोस लड़कियों का नेतृत्व किया।

स्कूल ने बताया कि आर्यन गुप्ता और रुद्रांश शर्मा ने क्रमश: नाइटहॉक और फाल्कन्स लडक़ों का नेतृत्व किया, जबकि श्रेया सिंग और तनु बादल ने फाल्कन्स लड़कियों का नेतृत्व किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बस्तर के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय शंकर शर्मा थे, जबकि विकाश शैक्षणिक समूह के अकादमिक निदेशक डॉ. एस.एन पांडा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

स्कूल ने बताया कि संस्था के विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, क्योंकि नव नियुक्त नेताओं ने अपने स्कूल की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा के साथ शपथ ली।


अन्य पोस्ट