कारोबार

सरकार की विभिन्न योजनाओं से व्यवसायों और उद्यमियों को गति प्रदान करने पीएनबी प्रतिबद्ध
09-Aug-2024 2:39 PM
सरकार की विभिन्न योजनाओं से व्यवसायों और उद्यमियों को गति प्रदान करने पीएनबी प्रतिबद्ध

अंचल प्रबंधक की उप मुख्यमंत्री से मुलाकात

रायपुर, 9 अगस्त। पंजाब नैशनल बैंक, के महाप्रबंधक (अंचल प्रबंधक छत्तीसगढ़ एवं झारखंड) आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उन्होंने भेंट की।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री  को अवगत कराया कि पंजाब नैशनल बैंक,  सरकार द्वारा चलाई गई  विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्थानीय व्यवसायों और उद्यमियों को सशक्त बनाकर आर्थिक विकास की उन्नति हेतु प्रतिबद्ध है।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के लिए पीएनबी ने अपनी सभी ऋण योजनाओं में डिजिटल प्रोद्योगिकी को एकत्रित किया है, ताकि ग्राहकों को तेजी से सेवा प्रदान की जा सके, एवं बैंक आर्थिक और वित्तीय विकास के लिए उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है।


अन्य पोस्ट