कारोबार

रायपुर, 8 अगस्त। प्रगति कॉलेज ने बताया कि चौबे कालोनी में कम्प्युटर सांइस विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ समारोह का आयोजन दिनांक 06/08/2024 दिन मगंलवार को हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम की जानकारी एवं मूल्यांकन पद्वति से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। नये विद्यार्थियों को नये परिवेश में सरल-सहज महसूस कराने तथा महाविद्यालय के विशिष्ट परम्परा व संस्कृति सिखाने हेतु छात्रों को उक्त दीक्षारंभ समारोह में आमंत्रित किया गया।
कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, विभागाध्यक्ष एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों द्वारा मॉ. सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षा मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। शिक्षा और ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के हित एवं विकास के लिए भी आवश्यक है। शिक्षा ही विद्यार्थियों को सशक्त एवं मजबूत बनाती है। आपने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला।