कारोबार

56वीं एलआईसी मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस-बैडमिंटन स्पर्धा
08-Aug-2024 2:32 PM
56वीं एलआईसी मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस-बैडमिंटन स्पर्धा

रायपुर मंडल को तिहरा खिताब

रायपुर, 8 अगस्त। भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल ने बताया कि आयोजित 56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल एवं बैडमिंटन हाल, रायपुर में  आज संपन्न हो गयी 7 उल्लेखनीय है कि विगत 2  दिनों से जारी इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कार्यरत 8 मंडलों के 30 खिलाडिय़ों ने शिरकत की थी । आज दोपहर 2.30 बजे हुए प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले का बीमा कर्मियों के साथ साथ राजधानी की खेलप्रेमी जनता  ने भी जमकर लुफ्त उठाया। 

मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता के फायनल राउंड में टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के श्री  विनय बैसवाड़े एवं  महिला वर्ग में इंदौर मंडल की श्रीमती ऋचा पटवर्धन विजेता रहे तथा  बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के श्री एस. हर्षवर्धन शर्मा एवं महिला वर्ग में श्रीमती शौर्या यदु विजेता रहे 7 उक्त प्रतियोगिता  के  सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल खेल समन्वयन समिति, रायपुर के सचिव एवं आयोजन सचिव श्रीमती संध्या राज ने जानकारी दी।


अन्य पोस्ट