कारोबार

एलआईसी मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन स्पर्धा
06-Aug-2024 2:48 PM
एलआईसी मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन स्पर्धा

रायपुर, 6 अगस्त। भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल ने बताया कि 56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06  से 07 अगस्त 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल एवं बैडमिंटन हाल, रायपुर में किया जा रहा है। 

मंडल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल खेल समन्वयन समिति, रायपुर के सचिव एवं आयोजन सचिव श्रीमती संध्या राज ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.)  के 08 मंडल कार्यालय - रायपुर, बिलासपुर, भोपाल, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर एवं सतना के महिला एवं पुरुष विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें कुल 30 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

मंडल ने बताया कि  प्रतियोगिता का उदघाटन 06 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल  के माननीय प्रादेशिक प्रबंधक (एच.आर.डी.) श्री सुमित कुमार दासगुप्ता जी करेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर मंडल  के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा किया जायेगा।
 


अन्य पोस्ट