कारोबार

न्यू शांति नगर महिला मित्र मंडली ने मेघा रानी के नाम से मनाया सावन
03-Aug-2024 2:30 PM
न्यू शांति नगर महिला मित्र मंडली ने मेघा रानी के नाम से मनाया सावन

रायपुर, 3 अगस्त।  न्यू शांति नगर महिला मित्र मंडली ग्रुप ने बताया कि सावन उत्सव मेघा रानी  के नाम से मनाया। सभी महिला सदस्यों ने पारंपरिक भेषभूषा में अपनी उपस्थित दी और पूजा अर्चना की साथ उत्सव की शुरुवात  की। 

ग्रुप ने बताया कि कार्यक्रम में सावन से जुड़े गीत संगीत का आयोजन किया गया विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के साथ पारंपरिक व्यंजन का भी लुफ़्त उठाया गया। 
 


अन्य पोस्ट