कारोबार

क्रिकेट अंपायरों के लिए सेमीनार 1 से 3 अगस्त
31-Jul-2024 12:42 PM
क्रिकेट अंपायरों के लिए सेमीनार 1 से 3 अगस्त

रायपुर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सत्र 2024-25 हेतु संबद्व अंपायरों हेतु सेमीनार 1 अगस्त से 3 अगस्त तक होटल टंायटन, रायपुर में आयोजित किया जायेगा। सेमीनार में विभिन्न श्रेणीयों के कुल 51 अंपायर हिस्सा लेगें जिनमें बी.सी.सी.आई. लेवल 2, बी.सी.सी. आई. लेवल 1, सी.एस.सी.एस. स्टेट पैनल के अंपायर तथा जिला पैनल के अंपायर सम्मिलित हैं। सेमीनार में अंपायरों की दक्षता एवं ज्ञान बढाने हेतु कार्य किया जायेगा।
 


अन्य पोस्ट