कारोबार

आईआईएम रायपुर में प्रारंभिक करियर अधिकारियों का नेतृत्व विकास कार्यक्रम
18-Jul-2024 11:58 AM
आईआईएम रायपुर में प्रारंभिक करियर अधिकारियों का नेतृत्व विकास कार्यक्रम

रायपुर, 18 जुलाई। भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पहल पर अपने प्रारंभिक करियर अधिकारियों के लिए 01 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक एक नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस 14-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण का आयोजन नया रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत 493661 के परिसर में किया गया।

संस्थान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन भा.प्र.सं. रायपुर के डीन शैक्षणिक प्रोफेसर प्रदुम्ना दाश के शुभ हाथों से हुआ,  इस कार्यक्रम का उद्देश्य विपणन, बिक्री और निष्पादन में शामिल अधिकारियों के नेतृत्व कौशल को उन्नत करना है। इसका उद्देश्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझना और युवा पेशेवरों के लिए विपणन विभाग में नेतृत्व से संबंधित उनके कौशल को बढ़ाना है। इसके अलावा, कार्यक्रम का उद्देश्य अनिश्चित परिस्थितियों में निर्णय लेने, नवोन्मेषी सोच और कार्य प्रबंधन की अवधारणाओं को समझना है।

संस्थान ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डीजीएम आई/सी एल एंड डी श्री वी श्रीनिवास प्रसाद ने नेतृत्व विकास कार्यक्रम के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि हमारे प्रारंभिक करियर अधिकारियों के विकास में निवेश करना न केवल लाभकारी है, बल्कि हमारे संगठन की निरंतर सफलता और विकास के लिए आवश्यक है।


अन्य पोस्ट