कारोबार

बुके के स्थान पर पौधा और रिटर्न गिफ्ट में सीड बॉल्स देने की परंपरा रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर मेें शुरू
16-Jul-2024 4:47 PM
बुके के स्थान पर पौधा और रिटर्न गिफ्ट में सीड बॉल्स देने की परंपरा रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर मेें शुरू

इंस्टॉलेशन सेरेमनी में चोपड़ा, जालान, अग्रवाल का पदग्रहण 

रायपुर, 16 जुलाई। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. पंकज चोपड़ा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में आज दिनांक 15 जुलाई को रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर की 29वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुई। कार्यक्रम में वर्ष 2024 के लिए डॉ. पंकज चोपड़ा ने प्रेसिडेंट, सीए अंकेश जालान ने सेक्रेटरी एवं मनीष अग्रवाल ने ट्रेजऱर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन श्री अखिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

डॉ. चोपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रीड्रेसल कमीशन के प्रेसिडेंट एवं भूतपूर्व हाईकोर्ट जज जस्टिस गौतम चौरडिया एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन श्री शशि वरवंडकर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, निवृतमान अध्यक्ष, सचिव, नए अध्यक्ष, सचिव व क्लब के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने दीपमाला प्रज्वलित कर की। 

डॉ. चोपड़ा ने बताया कि इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अजय तिवारी ने अपने बीते हुए कार्यकाल में हुए सामाजिक आयोजनों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की और आगे की कार्यवाही के लिए नए सचिव सीए अंकेश जालान को आमंत्रित किया। सीए अंकेश जालान ने नए अध्यक्ष डॉ. पंकज चोपड़ा का परिचय देते हुए उन्हें उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया।

डॉ. चोपड़ा ने बताया कि सबसे पहले अपनी वर्ष 2024-25 की टीम से सबका परिचय करवाया और अपने भावी कार्यकाल की रूप-रेखा प्रस्तुत की। अपने संबोधन में डॉ पंकज चोपड़ा ने कुछ अनोखे संकल्प अपने कार्यकाल के लिए रखे जैसे कि आने वाले सभी आयोजनों में बुके के स्थान पर पौधा देने की परंपरा की शुरुआत और रिटर्न गिफ्ट के रूप में सीड बॉल्स देना, जिसे कहीं भी डाल देने से 3 माह के भीतर पेड़ उग जाता है, शामिल है। इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ एवं अन्य मानव कल्याण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी सदन को दी।


अन्य पोस्ट