कारोबार
रिशी पांडे को कम्प्यूटर साइंस शोध में पीएचडी
14-Jul-2024 12:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मैट्स यूनिवर्सिटी ने रिशी पांडे को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उनका शोध कार्य का विषय कंप्यूटर विभाग में Development and Analysis of Multimodal Biometric System for Emotion Detection था। उन्होंने अपना शोध कार्य रूड्डह्लह्य यूनिवर्सिटी के डॉ स्नेहलता बर्डे के निर्देशन में पूर्ण किया।
कॉलेज ने बताया कि रिशी, शेष धर दीवान की पुत्री तथा राजीव प्रकाश पांडे की पत्नी हैं। वर्तमान में रिशी, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज में कंप्यूटर साइंस विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि के लिए मैक परिवार सहित परिवारजनों ने उन्हें शुभकामनाए दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे