कारोबार

सिपेट कराएगा छग युवाओं का नि:शुल्क इण्डस्ट्रियल प्रशिक्षण
14-Jul-2024 12:41 PM
सिपेट कराएगा छग युवाओं का नि:शुल्क इण्डस्ट्रियल प्रशिक्षण

रायपुर, 14 जुलाई। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि रायपुर में साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के (जिले-कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर) एवं मध्यप्रदेश राज्य (जिले-अनुपपुर, शहडोल, उमरिया) के एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को 6 माह का नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। जिसके सफल छात्रों को उद्योगों में रू. 2.00 लाख से लेकर रू. 2.50 लाख तक के सालाना पैकेज में अभी तक रोजगार दिलाये जा चुके है।

सिपेट ने बताया कि इस रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम को 1200 छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया जा रहा है तथा अभी तक 800 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम का लाभ ले लिया है। वर्तमान में 400 वैकेन्सी हेतु उचित लाभार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए खनन प्रभावित जिलों में साक्षात्कार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु जनपद पंचायत कार्यालय, बिल्हा, बिलासपुर में दिनांक 15.07.2024 को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक, जनपद पंचायत कार्यालय, लखनपुर, सरगुजा में दिनांक 16.07.2024 को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक, लाईवलीहुड कॉलेज, अंबिकापुर, सरगुजा में दिनांक 18.07.2024 को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक, जनपद पंचायत कार्यालय, तखतपुर में 18.07.2024 प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक, शासकीय महाविद्यालय, सिलफीली, विश्रामपुर, सूरजपुर में 19.07.2024 प्रात: 10 बजे से 4  बजे तक। 
 


अन्य पोस्ट