कारोबार

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल शपथ ग्रहण
रायपुर, 9 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि 6 जुलाई को ओमाया रिसॉर्ट में आयोजित एक प्रेरक समारोह में, रोटेरियन संजय अग्रवाल ने आधिकारिक तौर पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।
अध्यक्ष ने बताया किजो इस भूमिका में अनुभव और समर्पण का खजाना लेकर आए हैं, उन्होंने सामुदायिक सेवा के महत्व और रायपुर और उससे आगे सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। रोटेरियन संजय अग्रवाल ने कहा, मुझे रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के अध्यक्ष की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के हमारे समर्पित 194 सदस्यों के साथ, मैं सेवा की हमारी परंपरा को जारी रखने, भाईचारे को बढ़ावा देने और हमारे समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हूं।
अध्यक्ष ने बताया कि हमारे पास आगे समाज कल्याण की योजनाएँ हैं, और मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर महान उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। नेतृत्व दल में रोटेरियन संजय अग्रवाल के साथ रोटेरियन अमित जैन भी शामिल हुए, जिन्होंने नए सचिव के रूप में शपथ ली। रोटेरियन अमित जैन ने क्लब के भीतर सहयोग और प्रभावी संचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, आगे आने वाली जिम्मेदारियों और अवसरों के लिए उत्साह व्यक्त किया।
अध्यक्ष ने बताया कि इस समारोह में पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान सदस्यों और क्षेत्र के अन्य रोटरी क्लबों के प्रतिनिधियों सहितसम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीयूष कांत पांडे थे। इस कार्यक्रम में प्रेरक भाषण, गैवल पास करना और रोटरी के आदर्श वाक्य, स्वयं से ऊपर सेवा के प्रति प्रतिभद्धता जताई।