कारोबार

रायपुर, 7 जुलाई। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च ने बताया कि परम पूज्य संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) का पाठ्यक्रम उत्सव एवं इंस्टीट्यूट के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वल्लन एवं परम पूज्य महाराज श्री के समक्ष पुष्पार्पण कर किया गया तदोपरांत हवन एवं पूजा संपन्न हुयी।
इंस्टीट्यूट ने बताया कि 635 बिस्तर संख्या हॉस्पिटल जिसमे 60 बेड ढ्ढष्ट, 10 बेड डायलिसिस, 9 माड्युलर ह्रञ्ज, कैंसर रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, नेत्र रोग, दंत रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी एवं अन्य विभिन्न विभागों के साथ संचालित है जिसका लोकार्पण 5 जुलाई 2021 को परम पूज्य महाराज श्री के कर कमलों द्वारा किया गया है।
इंस्टीट्यूट ने बताया कि विगत 3 वर्षों से निशुल्क ह्रक्कष्ठ परामर्श, एक्स-रे, सोनोग्राफी, पेशाब व खून की जांच के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड सुविधायुक्त उपचार से प्रदेश के लोगों की सेवा एवं रोगी कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
इंस्टीट्यूट ने बताया कि इसी क्रम में पाठ्यक्रम उत्सव एवं स्थापना दिवस के सुअवसर पर हॉस्पिटल और कॉलेज परिसर में पदाधिकारियों एवं छात्र – छात्राओं द्वारा व्रहद्ध वृक्षारोपण भी किया गया, कार्यक्रम का समापन हॉस्पिटल परिसर में प्रसादी वितरण के साथ किया गया।