कारोबार

रायपुर, 7 जुलाई। एएएफटी विश्वविद्यालय ने बताया कि हमारा मिशन हमेशा से युवाओं को प्रेरित करना रहा है ताकि वे अपने आप को एक बेहतर रूप में ढाल सकें। इससे उन्हें एक ऐसे कल की कल्पना करने में मदद मिलती है जहां वे मीडिया और कला समुदाय में एकजुटता और कल्याण की भावना को प्रोत्साहित कर सकें।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इसका लक्ष्य युवाओं में फिल्म , टेलीविजन, रेडियो ,प्रिंट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कलात्मकता और विशेषज्ञता की भावना विकसित करना है। एएएफटी विश्वविद्यालय लंबे समय से फिल्म टेलीविजन, रेडियो ,प्रिंट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में युवा प्रतिभाई को निखारने के लिए समर्पित है। इसका मिशन छात्रों को मीडिया और कला समुदाय में एक मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।
विश्वविद्यालय ने बताया किवहीं दूसरी तरफ विजक्राफ्ट माइम इंडस्ट्री का एक प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट शैक्षिक संस्थान है। विजक्राफ्ट माइम को बनाने के पीछे की सोच इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक प्रतिभाओं को तैयार करना है। चुने गए प्रतिभागियों को इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। हाइब्रिड प्रारूप के तहत क्लास प्रशिक्षण को ऑनलाइन लेक्चर और प्रोजेक्ट अनुभवों के साथ ट्रेनिंग दी जाती है जिसके माध्यम से छात्रों को इस तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री में बेहतर करियर के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि साझेदारी एक जैसी सोच और मूल्यों को साझा करता है। संसाधनों और विशेषज्ञता की साझेदारी के साथ एएएफटी विश्वविद्यालय और विजक्राफ्ट माइम मीडिया, पीआर और मनोरंजन क्षेत्र में छात्रों के उज्जवल भविष्य की उम्मीद करते हैं।