कारोबार

फाफाडीह और पचपेड़ी में बने पुलिस पाइंट
रायपुर, 6 जुलाई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राजधानी रायपुर में उठाईगिरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही घटना चिंता का विषय है, बाहर ग्रामीण तबके से आने वाले लोग अब तो खरीदी करने शहर आने से घबराने लगे हैं।
श्री मालू ने बताया कि उठाईगिरी की घटना आखिर आटो में सवार होने के बाद ही क्यों होती है ? और होती भी है तो फाफाडीह व पचपेड़ी नाका जैसे दो चौराहे से निकलने वाले आटो पर ही क्यों? पुलिस प्रशासन के लिए यह जांच का विषय होना चाहिए और इन दो जगहों पर पुलिस पाइंट बनना चाहिए ताकि संदिग्धों को निगरानी कर पकड़ा जा सके।
श्री मालू ने बताया कि साथ ही शहर में संचालित होने सभी ऑटो का वेरिफिकेशन भी अति आवश्यक है। निश्चित तौर पर इन वारदातों के पीछे सुसंगठित गिरोह काम कर रहा है। यदि घटित पिछली सभी घटनाओं पर ध्यान दें तो लगभग समान ही दिखती हैं, बाहर से आए सवारी शहर आने के लिए जैसे ही बस से उतरकर ऑटो में सवार होती हैं, कुछ दूर आगे जाने पर कुछ महिलाएं बैठती हैं और वे सवारी के उतरने से पहले ही बीच रास्ते में उतर जाती हैं।
श्री मालू ने बताया कि इतने ही देर में वे अपने काम को अंजाम दे जाते हैं। सवारी से यदि जरा भी चूक हुई तो संदिग्ध वारदात करने में सफल हो जाते है।