कारोबार

एनएमडीसी नवाचारों, सुस्थिर प्रसंस्करण और अनुसंधान की इस्पात सचिव समीक्षा
06-Jul-2024 2:41 PM
एनएमडीसी नवाचारों, सुस्थिर प्रसंस्करण और अनुसंधान की इस्पात सचिव समीक्षा

हैदराबाद,  6 जुलाई। एनएमडीसी ने बताया कि इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने आज हैदराबाद के पाटनचेरू में एनएमडीसी के नए अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केन्द्र (आर एंड डी) का दौरा किया। इस्पात सचिव ने नवाचारों, सुस्थिर खनिज प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी और अनुसंधान और विकास केंद्र के भविष्य के रोडमैप की समीक्षा की । 

एनएमडीसी ने बताया कि  अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), वी. सुरेश, निदेशक (वाणिज्य),  बी. विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी और एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे । अधिकारियों से बात करते हुए,  नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा, एनएमडीसी का अनुसंधान और विकास केंद्र खनिज अन्वेषण और विकास के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोडेगा, जिससे सुस्थिर और नवीन प्रौद्योगिकी के विकास के अवसर पैदा होंगे। इस अग्रणी अत्याधुनिक सुविधा से भारतीय खनन उद्योग को एक प्रगतिशील दृष्टिकोण प्राप्त होगा जो अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू सहयोग के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा।

श्री सिन्हा ने बताया कि एनएमडीसी अनुसंधान एवं विकास केंद्र 1970 से खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में योगदान कर रहा है और घरेलू और वैश्विक उद्योग में अपने ज्ञान और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए इसे यूनिडो और डीएसआईआर दोनों द्वारा उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है।
 


अन्य पोस्ट