कारोबार

प्रगति कॉलेज में प्रशिक्षक डॉ. मिश्रा का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रशिक्षण
05-Jul-2024 2:02 PM
प्रगति कॉलेज में प्रशिक्षक डॉ. मिश्रा का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रशिक्षण

रायपुर, 5 जून। प्रगति कॉलेज ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. ज्योति मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, डॉ. राधा बाई नवीन कन्या महाविद्यालय, रायपुर थी। प्रशिक्षण का मुख्य विषय, पाठ्यचर्या की रूपरेखा - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत थी।
प्रारंभ प्राचार्य डॉ. सौम्या नैय्यर ने स्वागत उद्बोधन से किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति मिश्रा, ने आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर पद्धति लागू किए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की, आपने आगे बताया, कि विद्यार्थी 3 - 4 पाठ्यक्रम में अपने योग्यतानुसार एन्ट्री एव्र एग्जीट कर सकता है। इसी तारतम्य में आपने बताया, कि अब से पाठ्यक्र्रम  में क्रेडिट सिस्टम लागू हो रहा है, तथा च्वाइस बेस सब्जेक्ट लेने की सुविधा भी विद्यार्थियों को प्राप्त हो जाएगी।

डॉ. नैय्यर ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु नैतिक एवं मूल्य शिक्षा के साथ ही कौशल शिक्षा को भी पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा प्रश्नों के माध्यम से छम्च्  के सम्बद्ध में अपने जिज्ञासाओं का समाधान करवाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, प्रशासिका,समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, समस्त प्राध्यापकगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट