कारोबार

रायपुर, 4 जुलाई। भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि मंडल स्तरीय व्हालीबाल चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एल आई सी के पूर्व स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य श्री शिशिर गुप्ता, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर की सचिव श्रीमती संध्या राज, श्री अग्रेश्वर साहू, श्री ललित वर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य चयनकर्ता श्री जनक राम यादव, श्री लाल निषाद एवं श्री रविंद्र बागी थे।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों की सूची निम्नानुसार है-1. श्री डी. संतोष कुमार (शाखा कार्यालय जगदलपुर) 2. श्री करण सोनकर (मं.का. रायपुर) 3. श्री भुराज कहार (शाखा कार्यालय कांकेर), 4. श्री डी. सोरी (शाखा कार्यालय जगदलपुर)। 28 से 29 अगस्त तक इंदौर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय व्हालीबाल चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमे सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.) के 08 मंडल कार्यालय के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे।