कारोबार

सकारात्मक सामाजिक प्रयासों के लिए साय ने पीएनबी को सराहा
04-Jul-2024 12:38 PM
सकारात्मक सामाजिक प्रयासों के लिए साय ने पीएनबी को सराहा

रायपुर, 4 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंजाब नैशनल बैंक, के महाप्रबंधक (अंचल प्रबंधक छत्तीसगढ़ एवं झारखंड) श्री आशीष चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट की। श्री आशीष चतुर्वेदी ने माननीय मुख्यमंत्री को बैंक की सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा रिटेल (गृह, वाहन, शिक्षा ऋण इत्यादि) तथा व्यवसाय व उद्यम ऋण के बारे में बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी।  

बैंक ने बताया कि अंचल प्रबंधक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रायपुर अंचल कार्यालय के तहत पंजाब नैशनल बैंक की छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में कुल 182 शाखाएं हैं। बैंक द्वारा ग्राहकों को खुदरा ऋण, गृह ऋण, कृषि ऋण औद्योगिक तथा व्यवसाय संबंधी ऋण आदि त्वरित रूप से प्रदान किए जाते हैं। बैंक के वर्तमान व्यवसाय, बैंक की विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कार्यरत शाखाओं द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भी जानकारी दी।

बैंक ने बताया कि मुख्य मंत्री ने बैंक द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं पंजाब नैशनल बैंक की प्रदेश में विशेष भूमिका को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा राज्य में समाज के प्रति किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों को काफी सराहा। मुख्य मंत्री द्वारा राज्य में पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं को बढाने हेतु भी कहा गया। इस अवसर पर श्री चैता कुमार पंडा, मुख्य प्रबंधक, अंचल कार्यालय, रायपुर भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट