कारोबार

देश में संकट के समय व्यापारी ही सहयोग करते हैं, हर व्यापारी श्री भामाशाह से कम नहीं-मिश्रा
29-Jun-2024 11:37 PM
देश में संकट के समय व्यापारी ही सहयोग करते हैं, हर व्यापारी श्री भामाशाह से कम नहीं-मिश्रा

रायपुर, 30 जून। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि 28 जून को दानवीर श्री भामाशाह जी की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में हर्षोल्लास मनाया जाता है। 

कैट ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरेन्द्रर मिश्रा जी, विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा एवं विशिष्ठ अथिति कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने दानवीर श्री भामाशाह जी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया ।  तत्पश्चात् कार्यक्रम के संचालन कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन ने उपस्थित व्यापारिक संगठनों, कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनदंन किया।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि आज  हम सभी व्यापारी इस मंच पर दानवीर श्री भामाशाह की जयंती मना रहे है। उन्होनें आगे बताया कि भामाशाह (1547-1600) बाल्यकाल से मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे। जब एक समय में महाराणा प्रताप अपना किला हार गए थे। इस समय महाराणा प्रताप अपने परिवार के साथ पहाडियो में धूम रहे थे। तब भामाशाह ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए भामाशाह ने अपनी धन दौलत सारी महाराणा प्रताप को दे दी थी। 

कैट ने बताया कि इसके बाद महाराणा प्रताप ने एक नया सैन्य सगठित किया। सैन्य पूरी तरह तैयार होने के बाद महाराणा प्रताप ने फिर से अपना गवाया हुवा राज्य पर हमला किया और मुगलो को हरा के वापस लिया। इस दरमियान भामाशाह जीवन में दानवीर के रूप में लोगो के दिलो में बस गए। भामाशाह इस दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। करोना काल के जिस दौर से हम सभी व्यापारी  गुजरे है, उसे भुलाना शायद मुश्किल है। 

विधायक पुरेन्द्रर मिश्रा ने बताया कि आज हम कैट के प्रदेश कार्यालय में दानवीर श्री भामाशाह की जयंती मना रहे है। दानवीर श्री भामाशाह की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। मै कैट का आभार व्यक्त करता हूॅ। देश में संकट के समय व्यापारी ही सहयोग करता है, हर व्यापारी भामाशाह से कम नहीं है।


अन्य पोस्ट