कारोबार

नई औद्योगिक पॉलिसी पर चर्चा और सुझावों के लिए छग के प्रमुख औद्योगिक संगठनों की बैठक
29-Jun-2024 11:35 PM
नई औद्योगिक पॉलिसी पर चर्चा और सुझावों के लिए छग के प्रमुख औद्योगिक संगठनों की बैठक

रायपुर, 30 जून। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की आगामी औद्योगिक नीति 2024-29 के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार कार्यरत है। सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के औद्योगिक संगठनों से औद्योगिक नीति निर्माण हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा छग राज्य की बनने वाली नई औद्योगिक पॉलिसी 2024-29 पर चर्चा एवं सुझाव हेतु छग के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के साथ रायपुर में बैठक आयोजित की गई। 

श्री गर्ग ने बताया कि हमारे द्वारा अन्य समीपवर्ती राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान इत्यादि की इंडस्ट्रीयल पॉलिसी से संबंधित शासन को दिए जाने वाला सुझाव पत्र राज्य शासन के समक्ष जल्द ही रखा जाएगा। हम सभी चाहते हैं कि राज्य की औद्योगिक पॉलिसी ऐसी बने कि प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी एमएसएमई उद्योग स्थापित हो सके एवं हमारा प्रदेश कृषि एवं वन संपदा बाहुल्य है अत: कृषि आधारित उद्योग गांव-गांव में स्थापित हो जिससे प्रदेश का सुदृढ़ औद्योगिक विकास हो, स्थानीय लोगों को रोजगार मिले एवं शासन के राजस्व में भी वृद्धि हो। 

श्री गर्ग ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे छग की नई औद्योगिक पॉलिसी ऐसी बनेगी कि अन्य राज्यों से भी हमारे यहां निवेश करने उद्योगपति आकर्षित होंगे।


अन्य पोस्ट