कारोबार

आयटा एक्जीक्यूटिव बॉडी बैठक में बीते वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा
29-Jun-2024 12:40 PM
आयटा एक्जीक्यूटिव बॉडी बैठक में बीते वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा

रायपुर, 29 जून।  छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि आल इंडिया टेनिस एसो, द्वारा इस वर्ष एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक आयोजित की गई। उनका सम्मान उनके टेनिस के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए कर्नाटक टेनिस एसो ने किया। एक्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग में आइटा द्वारा पिछले वर्ष आयोजित डेविस कप ,बिली जिन किंग कप,ब्रिक्स गेम्स,ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन,पर रिपोर्ट रखी गयी और उन पर चर्चा की गई,साथ ही भारत मे नेशनल टेनिस सेन्टर, ऑफिसिएटिंग कोर्स एवं कोचेस एजुकेशन प्रोग्राम आदि पर चर्चा हुई।


अन्य पोस्ट