कारोबार

स्वस्थ होने के जज्बे और रामकृष्ण केयर के सफल इलाज से बालिका ने कैंसर को हराया
29-Jun-2024 12:39 PM
स्वस्थ होने के जज्बे और रामकृष्ण केयर के सफल इलाज से बालिका ने कैंसर को हराया

कोरबा, 29 जून। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि मध्य भारत के प्रसिद्ध कैंसर एवं रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जायसवाल पुन: 15 वर्षीय बालिका के लिए देवदूत साबित हुए। लडक़ी चौथे स्टेज के ओवेरियन कैंसर से ग्रसित थी, परिवाजन उम्मीद छोड़ चुके थे किन्तु डॉ. रवि जायसवाल के चिकित्सकीय कौशल व उचित इलाज से वह बालिका अब पूर्णत: स्वस्थ हो चुकी है।

हॉस्पिटल ने बताया कि बसना निवासी एक 15 वर्षीय बालिका को पेट दर्द, सूजन, भूख में कमी व वजन कम होने की शिकायत हुई, वह लगातार 4-5 महीनों तक कई डॉक्टरों के पास जाकर अपना इलाज कराई किन्तु आराम नहीं मिला, बालिका ने स्कूल जाना बंद कर दिया, वह खाना भी नहीं खा पा रही थी, सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ 2 माह में 7 किलो वजन कम हो गया तथा शरीह बहुत कमजोर हो गया था।

हॉस्पिटल ने बताया कि उसके परिजनों ने नवम्बर 2023 में रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में लडक़ी को भर्ती कराया, जहां पर उसका सिटीस्केन किया गया, जिसमें उसके अण्डाशय से लिम्फनोड मेटास्टेटिस के साथ 18 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकला, उक्त बालिका एवं उसके परिजन स्तब्ध रह गए, जबह उन्हें पता चला कि इस कम उम्र मेें डिम्बग्रंथि के चौथे स्टेज का कैंसर है।

हॉस्पिटल ने बताया कि डॉ. रवि जायसवाल एवं अन्य डॉक्टरों ने उसे दिलासा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। रक्त ट्यूमर मार्केरों की जांच कराने पर पता चला कि बालिका को मिश्रित रोगाणु कोशिका ट्यूमर है। उसकी कीमोथेरेपी इलाज प्रारंभ किया, यह एक जटिल एवं चुनौतीपूर्ण इलाज था, क्योंकि उसके पेट से तरल पदार्ध निकालना था।  कीमोथेरेपी के प्रथम चक्र से ही सुधार प्रारंभ हो गया। सकारात्मक सोच और उम्मीद दिलाकर बेहतर इलाज में सहायता प्रदान की। बालिका ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं और डॉक्टर की सलाह पर हर तीसरे महीने चेकअप कराने जाने की बात कही। उसने बताया कि वह साइकिल से स्कूल जा रही हैं और इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले।


अन्य पोस्ट