कारोबार

मैक योग शिविर में शारीरिक एवं आंतरिक शांति पर सघन चर्चा
25-Jun-2024 2:15 PM
मैक योग शिविर में शारीरिक एवं आंतरिक शांति पर सघन चर्चा

 रायपुर, 25 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने के आह्वान पर मैक में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रेनर शुभी शारदा थी। उन्होंने योग के महत्व को बताया और योगा करवाकर आयोजन शुरू किया। शुभी शारदा, जो योग की विशेषज्ञ हैं। ट्रेनर ने योग आसन और ध्यान तकनीकों का उपयोग करके प्रतिभागियों को शारीरिक एवं आंतरिक शांति और मानसिक स्पष्टता के बारे में बताया।

कॉलेज ने बताया कि छात्रो ने मिलकर योग आसन एवं ध्यान किया, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक शांति मिली। मैक कॉलेज के शिक्षकगण एवं जेसीआई के सदस्यों के साथ रोवर रेंजर के सदस्यों सहित लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मैक कॉलेज का यह प्रयास समाज में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस तरह के आयोजन न केवल लोगों को शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि मानसिक शांति को भी।


अन्य पोस्ट