कारोबार

राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्किल 90 का संयुक्त निर्माण
रायपुर, 25 जून। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने बताया कि उन्होंने शासकीय हाई स्कूल उरकुरा के लिए नए क्लासरूम ब्लॉक का भव्य उद्घाटन किया गया है। 8 क्लास रूम ब्लॉक, लडक़ों और लड़कियों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, लाइब्रेरी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और डिजिटल क्लासरूम का निर्माण किया है।
दोनों संस्थाओं ने बताया कि उद्घाटन 22 जून को रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष - सुशील अग्रवाल, रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा श्वेता सिंघवी, और लेडीज सर्किल इंडिया की नेशनल प्रेसिडेंट शैरिल संतोष द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल के निर्माण कार्य का संचालन संयोजक शंकर गिडवानी और निलेश कसलीवाल ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में एरिया चेयरमैन सुमित बर्डिया, एरिया चेयरपर्सन नेहा धाड़ीवाल, और अन्य एरिया गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इस नए क्लासरूम के निर्माण से लगभग 600 छात्र-छात्राओं को लाभ होगा, जो कम विशेषाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि से आते हैं।