कारोबार

रायपुर, 22 जून। श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने बताया कि उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में विख्यात नाम राजेंद्र नगर अमलीडीह स्थित श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा रिलायंस कॉरपोरेट ऑफिस के समस्त कर्मचारियों का नि शुल्क हेल्थ चेकअप अंबुजा मॉल में दिनांक 20 जून को किया गया उक्त निशुल्क चेक अप कैंप में लगभग 300 से ज्यादा कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया उक्त चेकअप कैप में डॉ. सुशील शर्मा, (ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) डॉ. अश्विनी मिश्रा, डॉ. साक्षी शुक्ला उपलब्ध थे। उक्त नि:शुल्क जांच चेकअप कैम्प में कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ के प्रति में जागरुक किया गया वही जांच में बी.एम.डी,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेसर, यूरिक एसिड, वजन, किया सभी स्टाफ को अपने जोड़ों के बचाव कैसे करे,कब करे, और क्या इलाज है, साथ ही नियमित व्यायाम,और हैल्थी खाने पीने, अच्छी नींद लेने के लिए प्रेरित किया गया।