कारोबार

छग चेम्बर और कैट ने विधानसभा अध्यक्ष से मिल नए गृह प्रवेश की दी शुभकामनाएं
22-Jun-2024 1:53 PM
छग चेम्बर और कैट ने विधानसभा अध्यक्ष से मिल नए गृह प्रवेश की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 22 जून।  चेम्बर एवं कैट सी.जी.चेप्टर ने बताया कि चेम्बर और कैट का प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह जी को नवीन गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, भरत जैन, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, जयंत मोहता, कैट सी.जी.चेप्टर महामंत्री सुरिन्दर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट