कारोबार
रायपुर, 22 जून। एनटीपीसी-नवा रायपुर ने बताया कि 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 21 जून को पश्चिम रेलवे-मुख्यालय, नवा रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में योग आसनों का प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद स्वयं और समाज के लिए योग जीवन के सूक्ष्म पोषक तत्व पर व्याख्यान हुआ।
एनटीपीसी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक श्री मुकेश निहार और आर्ट ऑफ लिविंग की उनकी टीम के सहयोग से किया गया। श्री रवींद्र कुमार, निदेशक (संचालन); श्री सी शिवकुमार, आरईडी (पश्चिम रेलवे, यूएसएससी और ऐश एनआई), श्री अरिंदम सिन्हा, ईडी-ओएस; श्री यूएच गोखे, ईडी (यूएसएससी सीपीजी) के साथ-साथ श्रीमती सी पद्मजा, अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी और अर्पिता महिला समिति की सदस्य, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों ने योग दिवस समारोह में भाग लिया।