कारोबार

भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर के बालक और बालिकाओं का अंडर-17 टेनिस स्पर्धा में दमखम
20-Jun-2024 1:47 PM
भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर के बालक और बालिकाओं का अंडर-17 टेनिस स्पर्धा में दमखम

रायपुर, 20 जून। महेश द्विवेदी ने बताया कि भवन्स आर के सारडा विद्या मंदिर द्वारा अंडर17 बालक बालिकाओ का टेनिस टूर्नामेंट दिनांक 19 से 21 जून तक भवन्स स्कूल के टेनिस कोर्ट में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन आज छग टेनिस संघ के सहसचिव रुपेंद्र सिंह चौहान एवम भवन्स के प्राचार्य अमितावा घोष ने किया इस टेनिस टूर्नामेंट में लगभग 40 टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे है फायनल मैच 21 जून को खेले जाएंगे।

श्री द्विवेदी ने बताया कि आज खेले गये मैचेस के परिणाम इस प्रकार है .लक्ष्य अग्रवाल ने प्रथम अग्रवाल को 6/ 1 से हराया, आकर्ष पाण्डे ने सिद्धार्थ गुरुन को 6 / 1 से हराया, खुश झावर ने आरव राय को 6/0 से हराया, साकेत चंद्वासकार ने तन्मय गोयल को 6/ से हराया, सहज अग्रवाल ने अनरानवा को 6/0 से हराया, हेमराज ने वेद ठक्कर को टाई ब्रेकर 7/ 5 हराया, विहार शरण ने सार्थक शर्मा को 6/ 3 हराया, जश्ममन ने आद्विक को 6/ 0 से हराया, .नमीश ने अमनदीप को टाई ब्रेकर में 7/2 से हराया, .शौर्य ने दर्शन को 6/ 0 से हराया, आयुष ने पूरब को 6 / से हराया, आरव आसती ने युवंश को 6/2 से हराया, .वेदांचल ने चैतन्य को 6/ 1 हराया, अंश चोपड़ा ने कबीर को 6/0 हराया।


अन्य पोस्ट