कारोबार

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की सडक़ सुरक्षा जागरूकता में 500+ लोगों की जोरशोर भागीदारी
17-Jun-2024 3:05 PM
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की सडक़ सुरक्षा जागरूकता में 500+ लोगों की जोरशोर भागीदारी

रायपुर, 17 जून। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि हर साल 15 जून को सडक़ सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 500 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन की अहमियत को समझाना था। ज़ुम्बा और नुक्कड़ नाटक जैसे आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सडक़ सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया।

हॉस्पिटल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल  के डॉक्टरों ने प्रमुख भूमिका निभाई, जिनमें डॉ.एच पीसिन्हा, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. घनश्याम, सरापाड़ी, डॉ अक्षय किलेदार और डॉ. अजय मिश्रा शामिल थे। इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी ज्ञान और अनुभव साझा करते हुए लोगों को सडक़ सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल  ने हमेशा से सामुदायिक सेवा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने इस संकल्प को और मजबूत किया है।

हॉस्पिटल ने बताया कि कार्यक्रम में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा, चेयरमैन इंटर डिपार्टमेंटल लीड एजेंसी रोड सेफ्टी, शाजी लुकोज, रीजनल बिजनेस हेड सीजी माय एफएम, श्री गुरजीत सिंह  डी एस पी ट्राफिक रायपुर, और श्री टिकेलाल भोई, ट्रैफिक ट्रेनर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। इन विशिष्ट अतिथियों ने लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और अपने विचार साझा किए।

हॉस्पिटल ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे सडक़ सुरक्षा के मामले में जागरूकता बढ़ी और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उनके सक्रिय योगदान से कार्यक्रम को और भी सुरक्षित बनाया गया। ट्रैफिक पुलिस के योगदान को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे साथ मिलकर इस समारोह को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट