कारोबार

रायपुर, 10 जून। भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल ने बताया कि मंडल स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन कल दि. 06/06/2024 को भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय रायपुर के क्रीडा एवं मनोरंजन कक्ष में सम्पन्न हुआ 7 उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि पुरूष वर्ग में शाखा कार्यालय राजनांदगांव के श्री प्रमोद पाटिल एवं महिला वर्ग में मंडल कार्यालय रायपुर की श्रीमती अनुसूइया ठाकुर विजेता बनी।
मंडल ने बताया किइस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के विपणन प्रबंधक श्री जी.बी. सत्यनारायण जी थे एवं इस अवसर पर सेलेक्शन समिति के चेयरमेन प्रबंधक (आई.टी.) श्री नीलमणी द्विवेदी, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव श्री सुरेंद्र शर्मा, प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएसन अध्यक्ष श्री धनंजय पाण्डे एवं क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर की सचिव श्रीमती संध्या राज उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नेशनल अम्पायर श्री रफीक अहमद एवं सहायक अम्पायर श्री ए.एन. मणी थे।