कारोबार

वक्ता मंच की ओपन माइक प्रतियोगिता में किअंश ओझा प्रथम
10-Jun-2024 2:27 PM
वक्ता मंच की ओपन माइक प्रतियोगिता में किअंश ओझा प्रथम

रायपुर, 10 जून। वक्ता मंच ने बताया कि स्वच्छ हवा, नीला आकाश पर्यावरण का मत करो विनाश विषय पर विगत रविवार को ओपन माईक  स्पर्धा आयोजित गई थी।  कविता, गीत, गजल, एक अभिनय सहित अनेक विधाओं में आयोजित इस स्पर्धा में शहर एवं बाहर के अनेक प्रतिस्पर्धी शामिल हुए थे।  किअंश ओझा साल्वे ने पर्यावरण विषय पर एकल अभिनय प्रस्तुत कर  प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ख्यातनाम शायर श्री के. ए. सैफी जी थे एवं अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक श्री घनश्याम साहू जी ने की। सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था संयोजक श्री शुभम साहू जी एवं अध्यक्ष श्री राजेश पर आते ने किया।


अन्य पोस्ट