कारोबार

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024
10-Jun-2024 2:27 PM
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024

रायपुर रायनोस ने मैच 3 विकेट से जीता

रायपुर, 10 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनाकं 09 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। आज का पहला टी-20 मैच बस्तर बाइसंस तथा रायपुर रायनोस के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें रायपुर रायनो ंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। वर्शा के कारण मैच 18 ओवरों का खेला गया।

संघ ने बताया कि बस्तर बाइसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 18 ओवरां े मे ं 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये। बस्तर बाइसंस की ओर से संगीत सोनी ने 43 गंदे ों में षानदान 68 रन तथा राहुल प्रधान ने 31 गंदे ों में 52 रन बनाये। वहीं रायपुर रायनोंस की ओर से आषीश चौहान ने 4 आवे रों मं े 48 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोस को डी एल मैथड से लक्ष्य 180 रनों का मिला।

संघ ने बताया कि 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनासे ने 17.1 ओवरो ं मे ं 7 विकटे के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायपुर रायनोस की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने सर्वाधिक 45 गेंदों में 82 रनों का योगदान दिंया। वहीं बस्तर बाइसंस की ओर से सौरभ मजूमदार, विजय यादव तथा मनराज सिंह ढिल्लन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोस ने मैच 3 विकेट से जीत लिया।


अन्य पोस्ट