कारोबार

रायपुर, 7 जून। आईआईआईटी ने बताया कि सेंटर फॉर एप्लाइड मैथमेटिक्स नया रायपुर में डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के लिए गणितीय फाउंडेशन पर छह दिवसीय समर स्कूल 4 जून से 9 जून, 2024 तक शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र 4 जून 2024 को प्रोफेसर श्रीनिवास केजी (रजिस्ट्रार और डीन एकेडमिक्स) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। , आईआईआईटी नया रायपुर), सम्मानित वक्ता, विभागाध्यक्ष, संकाय और विभिन्न विषयों के अनुसंधान विद्वान।
आईआईआईटी ने बताया कि यह एक अत्यधिक मांग वाला कार्यक्रम है क्योंकि इस ग्रीष्मकालीन स्कूल के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों की संख्या पूरे भारत से 45 है। प्रतिभागियों को रैखिक बीजगणित, संभाव्यता सिद्धांत, एमएल के लिए अनुकूलन विधियों और डेटा विज्ञान के लिए सांख्यिकीय फाउंडेशन से संबंधित ज्ञान के उन्नत विषय पढ़ाए जाएंगे। प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास से भी अवगत कराया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण आईआईआईटी नया रायपुर के संकायों (डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे, डॉ. रामकृष्ण बंदी, डॉ. चंद्र शेखर निशाद और डॉ. संतोष) द्वारा साझा किया गया अत्यधिक उन्नत तकनीकी ज्ञान है।