कारोबार

श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
07-Jun-2024 2:55 PM
श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

रायपुर, 7 जून। श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के हृदय स्थल नया रायपुर अटल नगर स्थित 635 बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल द्वारा मरीजों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन दिनांक 1 जून से 30 जून तक प्रात: 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जा रहा है।

 हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज के भर्ती होने पर सेवा व भोजन तथा सभी प्रकार के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल में 60 बैड का क्रिटिकल केयर यूनिट (ढ्ढ ष्ट), 9 मोड्यूलर आपरेशन थियेटर, 24 घंटे एंबुलेंस एवं अपात कालीन चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है वही ओपीडी, एक्स-रे, सोनोग्राफी पेशाब व खून की जांच निशुल्क की जा रही है।

 हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज के  सुविधा के लिए जनरल मेडिसीन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, दर्द निवारक विभाग, छाती एवं श्वास रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, मनोरोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, न्यूरो विभाग, कैंसर रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, गुर्दा एवं मूत्र रोग विभाग, नाक, कान व गला रोग विभाग एवं बर्न व प्लास्टिक सर्जिरी विभाग से सेवाए प्रदान की जा रही है।


अन्य पोस्ट