कारोबार

रायपुर, 7 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग (सी.सी.पी.एल.) का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से होने जा रहा है। सभी 6 टीमों का अभ्यास सत्र एवं तैयारीयां जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 06 जून 2024 को 6 टीमों के खिलाडीयों, टीम मैनेजर तथा सपोर्ट स्टॉफ हेतु एंटी करप्षन के नियमों की जानकारी हेतु सेमीनार आयोजित किया गया।
संघ ने बताया कि सेमीनार मे ंबी.सी.सी.आई. की ओर से एंटी करप्षन मैनेजर श्री धीरज मलहोत्रा जी उपस्थित रहे जिन्होनें सभी खिलाडीयों को ंबी.सी.सी.आई. के एंटी करप्षन नियमों की व्यापक जानकारी प्रदान की। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग (सी.सी.पी.एल.) के सभी मैचों में ंबी.सी.सी.आई. के एंटी करप्षन नियमों का कडाई से पालन किया जायेगा।
संघ ने बताया कि इस अवसर पर ंबी.सी.सी.आई. की ओर से श्री अंषुमान उपाध्याय तथा श्री षैलेश जोषी जी भी उपस्थित रहे, जो लीग के सभी मैचों में एंटी करप्षन मैनेजर की भुमिका निभाएगें।