कारोबार

अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा
07-Jun-2024 2:52 PM
अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा

पहली पारी में रायपुर की बढ़त-विजय

रायपुर, 7 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 17 मई 2024 से आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 02 जुन 2024 से खेला गया। चौथा दिवस

संघ ने बताया कि फाइनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 02-05 जुन 2024 को रायपुर तथा दुर्ग के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई मं े खेला गया। जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दुर्ग ने अपनी पहली पारी में 61.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये। दुर्ग की ओर से युग देषलहरा ने 55 रन बनाये । रायपुर की ओर से मीत कुकरेजा ने 5 विकेट तथा वेदंात जैन ने 3 विकटे प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि तीसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर ने अपनी पहली पारी में 141 ओवरों मं े 6 विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिये हैं। रायपुर की ओर से हर्शित कुमार यादव ने 135 रन, वेदांष खेडीया ने 122 रन तथा अमेया मोरे ने 82 रनों का यागे दान दिया। दुर्ग की ओर से चंद्रांष यादव ने 4 विकेट प्राप्त किये। चौथे दिन का खेल गीले मैदान के कारण प्रांरभ नहीं हो सका। रायपुर ने पहली पारी की बढत के आधार पर विजय प्राप्त की।


अन्य पोस्ट