कारोबार

मैक सॉलिटेयर के समापन में मनमोहक नृत्यों ने समां बांधा
04-Jun-2024 12:55 PM
मैक सॉलिटेयर के समापन में मनमोहक नृत्यों ने समां बांधा

रायपुर, 4 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि सॉलिटेयर का समापन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी, मैक के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जे.सी.आई. मैक यूनाईटेड रायपुर द्वारा मैक सॉलिटेयर समापन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश अग्रवाल जी एंव प्रमुख अतिथि कॉलेज के चेयरमेन श्री पी.पी.पी. जे.एफ.आर. जे.सी.आई. सेन. राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.पी.एफ. यशस्विनी सम्मलित हुई थी, प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

कॉलेज ने बताया कि मैक सॉलिटेयर जिसमें जुंबा, नृत्य, मेकअप, सेल्प डिफेंस, कुकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट से संबंधित विविध विधाओं के प्रशिक्षकों द्वारा माहभर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवा कर माह भर इसका लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम गणेश वंदना नृत्य से हुआ फिर प्रतिभागियों द्वारा बॉलीवुड के नये-पुराने गाने में समूह नृत्य ने दर्शक गण का मन मोह लिया। तत्पश्चात् एक माह की प्रशिक्षण क्लास के अनुभव को प्रतिभागिंयो ने साझा करते हुए कहा कि कॉलेज का कार्य काफी प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। विगत कई वर्षो से कॉलेज के द्वारा प्रतिवर्ष मैक सॉलिटेयर आयोजित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट