कारोबार

हैदराबाद, 30 मई। एनएमडीसी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने सोमवार को वित्त वर्ष 24के परिणाम घोषित किए । वित्तए वर्ष 24 में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज करते हुए कंपनी ने लौह अयस्क 4 का 45.02मिलियन टन उत्पापदन किया और 44.48मिलियन टन बिक्री की। वित्त वर्ष 23 की तुलना में उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि और बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए एनएमडीसी अब भारत की पहली खनन कंपनी है जो लौह अयस्क उत्पादन में 45 मिलियन टन को पार कर गई है ।
एनएमडीसी ने बताया कि कंपनी का वित्त वर्ष 24 का वित्तीय निष्पादन इसके ऐतिहासिक उत्पादन के अनुरूप रहा । एनएमडीसी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के टर्नओवर रू.17,667 की तुलना में रू.21,294 का टर्नओवर दर्ज किया, जो कि 21 प्रतिशत की वृद्धि है। आंकड़ों के शीर्ष स्थान पर एनएमडीसी का वित्त वर्ष 24 में असाधारण मदों से पहले कर पूर्व लाभ (पीबीटी) रू.8,294करोड़ है, जो कि वित्त वर्ष 23 के रू.6,399 करोड़ पर 30 प्रतिशत की वृद्धि है।
एनएमडीसी ने बताया कि हालांकि वर्तमान वर्ष में रू.282 करोड़ का असाधारण व्यय हुआ, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में रू.1,237 करोड़ (निगरानी समिति तथा एनआईएनएल में निवेश की बिक्री से प्राप्त राशि) की असाधारणआयहुईथी ।इसके परिणामस्वरूप असाधारण मदों के बाद पीबीटी में मात्र 5त्न की वृद्धि हुई है ।